हल्द्वानी में निकाय चुनाव के चलते डायवर्जन प्लान हुआ जारी..!!

पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान शहर की छह सड़कें जीरो जोन रहेंगी और लगभग सड़कों से यातायात को डायवर्ट किया गया है।

हल्द्वानी में निकाय चुनाव के चलते डायवर्जन प्लान हुआ जारी..!!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; पुलिस ने निकाय चुनाव(civic elections) के लिए निर्वाचन को देखते हुए डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिसके तहत पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान शहर की छह सड़कें जीरो जोन रहेंगी और लगभग सड़कों से यातायात को डायवर्ट किया गया है।  डायवर्जन(Diversion) 22 जनवरी को सुबह 7 बजे से पोलिंग पार्टियों की रवानगी तक लागू रहेगा। जिस दौरान पोलिंग पार्टियों के निजी वाहन महिला डिग्री कॉलेज, खालसा नेशनल गर्ल्स स्कूल, गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज और परख इमेजिंग सेंटर पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। तो वही इस दौरान सभी प्रकार के भारी वाहनों को शहर के बाहर से गुजारा जाएगा। जबकि रोडवेज, सिटी और अन्य बसें नरीमन तिराहा से गौलापार, तीनपानी से मंडी तिराहा होकर रोडवेज तक आ सकेंगी।इसके साथ ही कालाढूंगी की ओर जाने वाली बसों को हाइडिल तिराहा से लालडांठ की ओर भेजा जाएगा। और हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली बसें वनभूलपुरा गौला पुल होते से नारीमन तिराहा की ओर भेजी जाएंगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties