हल्द्वानी में आज जेल का जिला जज, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया |
हल्द्वानी में जेल का जिला जज, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल (DM Lalit Mohan Raiyal) और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान जेल में बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई |

जिला जज हरीश गोयल, डीएम ललित मोहन रयाल और एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने जेल के अंदर बंदियों के साथ बातचीत करते हुए उनको दी जा रही है सुविधाओं पर जेल अधीक्षक प्रमोद पांडेय (Jail Superintendent Pramod Pandey) से भी बात की | निरीक्षण के बाद डीएम ललित मोहन रयाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की संयुक्त रूप से किए गए निरीक्षण में बंदियों को जेल मैन्यूल (Prison Manual) के अनुरूप सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं सभी बंदियों को निशुल्क चिकित्सा और विधिक सहायता मिलनी चाहिए | स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) को लेकर भी जेल में काफी सराहनीय प्रयास हो रहे हैं यदि आवश्यकता होगी तो इसकी डेवलपमेंट के नए प्रयोग किए जाएंगे ताकि बंदियों को जेल के अंदर आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण दिया जा सके | इसके साथ ही महिला बंदियों की सुरक्षा महिला बंदी रक्षकों द्वारा करने के निर्देश दिए गए हैं |