हल्द्वानी में पीस कमेटी की बैठक में भड़की DM वंदना कहा यदि ऐसा होता तो न भड़कती हिंसा

Today District Magistrate of Nainital district Vandana Singh called a meeting with Muslim religious leaders in the Municipal Corporation under the Peace Committee

हल्द्वानी में पीस कमेटी की बैठक में भड़की DM वंदना कहा यदि ऐसा होता तो न भड़कती हिंसा
JJN News Adverties

हल्द्वानी हिंसा के छह दिन बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। शहर से कर्फ्यू (Curfew) हटा दिया गया है लेकिन बनभूलपुरा(Banbhulpura) क्षेत्र में फिलहाल कर्फ्यू जारी है। प्रशासन की ओर से क्षेत्र में आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है | आज नैनीताल(Nainital) जिले की जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) ने अमन चैन कमेटी (Peace Committee) के तहत मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ नगर निगम(Nagar nigam) में बैठक बुलाई। 

बैठक में हल्द्वानी हिंसा के बाद के हालातों पर चर्चा की गई। इस दौरान मुस्लिम धर्म गुरु ने जिला प्रशासन(District administration) पर बिना मुस्लिम धर्म गुरुओं के सामंजस्य के जिला प्रशासन पर अतिक्रमण तोड़ने का आरोप लगाया। एक मौलाना ने आरोप लगते हुए कहा कि जिला प्रशासन को मामले को लेकर पहले ही मुस्लिम धर्म गुरुओं से बात करनी चाहिए थी। मौलाना की बात पर जिलाधिकारी वंदना का पारा चढ़ गया। डीएम ने कहा सरकारी भूमि पर मस्जिद और मदरसा बनाया गया था। जो पूरी तरह से गलत था और सरकार उस भूमि को खाली करना चाहती थी | डीएम ने कहा जिस समय बनभूलपुरा में उपद्रव शुरू हुआ उस समय मुस्लिम धर्मगुरुओं से संपर्क करने की कोशिश की गई थी लेकिन तब सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं(Muslim religious leader) ने अपने-अपने मोबाइल बंद कर दिये थे। अगर मुस्लिम धर्मगुरु उस समय पुलिस प्रशासन का सहयोग करते तो ये हिंसा नहीं होती |

JJN News Adverties
JJN News Adverties