बरसाती नाले का डीएम वंदना सिंह और विधायक सुमित हृदयेश ने किया निरीक्षण ।

हल्द्वानी में डीएम वंदना सिंह ने आज चौफला वन चौकी की तरफ बहने वाले बरसाती नाले का सिंचाई विभाग , वन विभाग , एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, उप नगर आयुक्त और तहसीलदार के साथ निरीक्षण किया।

 बरसाती नाले का डीएम वंदना सिंह और विधायक सुमित हृदयेश ने किया निरीक्षण ।
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS;  हल्द्वानी में डीएम वंदना सिंह(DM Vandana Singh) ने आज चौफला वन चौकी(Chaufla Forest Post) की तरफ बहने वाले बरसाती नाले(storm drains) का सिंचाई विभाग(Irrigation Department) , वन विभाग(Forest department) , एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, उप नगर आयुक्त और तहसीलदार के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश(MLA Sumit Hridayesh) भी मौके पर पहुंचे। जहां पर बरसाती नाले को किस तरह से लोगों के घरों और खेतों में आने से रोका जाए, इसको लेकर उपाय तलाश किए गए वही नैनीताल जिला अधिकारी वंदना सिंह ने कहा स्थानीय लोगों द्वारा भी पानी के निकासी को लेकर सुझाव दिए गए हैं, जिस पर चर्चा की जाएगी और बरसात के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी मशीन भी लगा दी जाएगी, ताकि जल भराव होने की स्थिति में पानी को चैनेलाइज किया जा सके वही विधायक सुमित हृदयेश ने कहा नाले को उसके मूल रूप की जगह से चैनेलाइज कर दिया जाए और उसको रकसिया नाले(Rakasia drain) से जोड़ दिया जाए, तो यहां पर जल भराव की स्थिति काफी हद तक दूर हो जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties