पेयजल किल्लत पर सख्त हुई डीएम वंदना सिंह , अधिकारियों को दिए निर्देश

हल्द्वानी में गर्मी शुरू होते ही पेयजल किल्लत लगातार बढ़ रही है ऐसे में जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल संस्थान, जल निगम आपसी समन्वय के साथ काम करें।

पेयजल किल्लत पर सख्त हुई डीएम वंदना सिंह , अधिकारियों को दिए निर्देश
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में गर्मी शुरू होते ही पेयजल किल्लत(drinking water shortage) लगातार बढ़ रही है ऐसे में जिलाधिकारी(DM) ने जल संस्थान के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जल संस्थान(Water Institute), जल निगम(Water Corporation) और विद्युत विभाग(electricity department) आपसी समन्वय के साथ काम करें।  जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) ने बताया कि जिन इलाकों में पेयजल के पंप सेट खराब है, वहां टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही जिन इलाकों के ट्यूबवेल(Tube Well) खराब हैं वहां स्पेयर में पंप या स्टेबलाइजर(stabilizer) रखे जाने की व्यवस्था की गई हैं साथ ही बिजली विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाना आवश्यक है। ताकि लोगों को पेयजल किल्लत की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties