शनिवार को जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गौलापार मुख्य मोटर मार्ग पर सूर्या नाला पुल के पास रीवर ट्रेनिंग कार्य, गौलपार मे किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण..आम-जन की सुनी समस्याएँ !!
शनिवार को जिलाधिकारी(District Magistrate) ने निरीक्षण के दौरान गौलापार(Goulapar) मुख्य मोटर मार्ग पर वन विभाग के अंतर्गत सूर्या नाला पुल(Surya Nala Bridge) के पास रीवर ट्रेनिंग कार्य(river training work), शेर नाला पर प्रस्तावित सेतु, इंदरपुर और नयागांव कटान(Nayagaon Katan) में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोरगलिया, मछली वन के समीप सिंचाई विभाग के नहर हेड बंधा कार्य और दुबैलबैरा में नंधौर नदी(Nandhor River) की ओर से हो रहे कटाव का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने प्रभात तारा स्कूल काठवास चोरगलिया में जनसुनवाई कर स्थानीय लोगो, प्रगतिशील काश्तकारो , स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ जनसंवाद क्षेत्रीय जन समस्याओं का निराकरण भी किया। इस दौरान जनसंवाद में मुख्य रूप से जल, पानी, सड़क, भू कटाव आदि से जुड़े मुद्दे रखे गए।जिस पर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की स्टेट हाईवे 41(State Highway 41) हल्द्वानी, काठगोदाम, चोरगलिया, सिडकुल, सितारगंज(Sidcul, Sitarganj) के साथ उत्तर प्रदेश और अन्य विभिन्न शहरों को आपस में जोड़ता है। जिसके समाधान के लिए सिंचाई विभाग, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी और रिवेन्यू डिपार्मेंट को संयुक्त रूप से ड्रोन फोटोग्राफी करते हुए सर्वे कराकर राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि(State Disaster Mitigation Fund) के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिए है। साथ ही ग्राम इंद्रपुर में जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईई जल संस्थान को उनके डिविजन लालकुआं में अब तक चालू नहीं हुई योजनाओं और लंबित कार्यों के संबंध में ठेकेदार को तीन दिन के भीतर कार्य शुरू करने के नोटिस देने के निर्देश दिए।जिसमे उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तीन दिन के भीतर कार्य शुरू नहीं होता तो संबंधित ठेकेदार की बॉन्ड अवधि को निरस्त करते हुए फिर से कार्य शुरू करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही लालकुआं(lalkua) क्षेत्र में लंबित कार्य के साथ ही ऐसे योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने को बात कही, जो कार्य शुरू नहीं हुए।