हल्द्वानी से एक दुख़द ख़बर है ,यहाँ शादी समारोह में शामिल होने जा रही ननद-भाभी की स्कूटी को कल देर रात ओपन यूनिवर्सिटी के पास ट्रक ने टक्कर मार दी | इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई
हल्द्वानी(Haldwani) से एक दुख़द ख़बर है यहाँ शादी समारोह में शामिल होने जा रही ननद-भाभी की स्कूटी को कल देर रात ओपन यूनिवर्सिटी(Open university) के पास ट्रक ने टक्कर मार दी | हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस(Police) ने शव कब्जे में ले लिए | जानकारी के मुताबिक शाम करीब 7 बजे दोनों स्कूटी से निकली थीं, इसी दौरान ओपन यूनिवर्सिटी के पास पीछे से आ रहे बरेली नंबर के एक ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों महिलाएं स्कूटी से दूर जाकर गिरीं, दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | वही पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है और एसपी सिटी(SP City) के निर्देश के मुताबिक ओपन यूनिवर्सिटी वाले मार्ग पर भारी वाहनों की आवाज़ाही पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है।
वही दूसरी ओर हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस(Youth Congress) द्वारा आगामी 7 फरवरी को अग्नि वीर योजना के खिलाफ एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर(State President Sumitrar Bhullar) ने स्वराज आश्रम(Swaraj Ashram) में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जिस तरह केंद्र सरकार(Central government) ने सेना में जाने वाले युवाओं के साथ छल किया है उसको लेकर अब कांग्रेस युवाओं के बीच जा रही है। 7 फरवरी को हल्द्वानी के मधुबन बैंकट हॉल(Madhuban Banquet Hall) में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाना है |