हल्द्वानी में पेयजल किल्लत के चलते पेयजल विभाग ने उठाया ये ठोस कदम

currently around 70 MLD water is available in Haldwani city whereas the demand is 80 to 82 MLD daily.

हल्द्वानी में पेयजल किल्लत के चलते पेयजल विभाग ने उठाया ये ठोस कदम
JJN News Adverties

गर्मियों में होने वाली पेयजल की समस्या को देखते हुए अब पेयजल विभाग अभी से ठोस कदम उठाने जा रहा है |हल्द्वानी(Haldwani) शहर में अभी 70 एमएलडी (70 mld) के लगभग पानी उपलब्ध हो रहा है जबकि डिमांड 80 से 82 एमएलडी रोजाना की है |

                     पेयजल विभाग(Drinking Water Department) के अधीक्षण अभियंता(Superintendent Engineer) के मुताबिक हल्द्वानी शहर के अधिकतर हिस्सों में जल जीवन मिशन के कार्य मार्च माह के अंत तक पूरे हो जायेंगे और उन क्षेत्रों के लिए अलग से चलाई जा रही पेयजल योजना शुरू हो फिलहाल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है क्योंकि गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल किल्लत शुरू हो सकती है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties