हल्द्वानी शहर में सुबह-सुबह ED का छापा , जांच जारी

हल्द्वानी में आज ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। तिकोनिया स्थित गुरु तेग बहादुर गली में ईडी की टीम ने छापेमारी की सुबह से ही टीम की छापेमारी कार्रवाई चल रही है

हल्द्वानी शहर में सुबह-सुबह ED का छापा , जांच जारी
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) से छापेमारी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है | शहर में आज ईडी की छापेमारी(ED raid) से हड़कंप मच गया। तिकोनिया (Tikoniya) स्थित गुरु तेग बहादुर गली में ईडी की टीम ने छापेमारी की सुबह से ही टीम की छापेमारी कार्रवाई चल रही है | बताया जा रहा है कि सुरजीत सिंह नरूला के घर में ये कार्रवाई चल रही है | सुरजीत सिंह का बेटा बनमीत सिंह 2019 में ड्रग्स तस्करी(drugs smuggling) के मामले में लंदन में गिरफ्तार हुआ था जो अब भी जेल में है, हालांकि अभी ईडी की टीम कुछ भी बताने से इनकार कर रही है लेकिन इस मामले में कुछ बड़े तार जुड़े हुए बताए जा रहे हैं| ईडी के रडार में अभी हल्द्वानी के कई और लोग भी बताई जा रहे हैं जिनके यहां भी छापेमारी हो सकती है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties