अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर के घर सुबह तक चली ईडी की छापेमारी मे ईडी की टीम घर से कुछ जरूरी डॉक्यूमेंटस लेकर गयी
Haldwani news; अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर(international drug smuggler) के घर सुबह तक चली ईडी की छापेमारी मे ईडी की टीम घर से कुछ जरूरी डॉक्यूमेंटस लेकर गयी । बता दे बनमीत सिंह ने विदेश के 50 राज्यों में ड्रग्स का जाल फैलाया है जिससे बनमीत सिंह(Banmeet Singh) ने 5 साल में मिलियन डॉलर का कारोबार खड़ा किया। जानकारी के मुताबिक बनमीत इंटरनेट पर डार्क वेब(dark web) में ड्रग्स और हथियार(drugs and weapons) सप्लाई का भी करता है तो वही ईडी(ED) की कार्यवाही के दौरान किसी को भी घर के अंदर नही जाने दिया गया ।