चुनाव अपडेट..हल्द्वानी में यहाँ भाजपा प्रत्याशी को हराकर निर्दलीय ने दर्ज की बड़ी जीत !!

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट ने भाजपा प्रत्याशी अनीता बेलवाल को बड़े अंतर से चुनाव हरा दिया |

चुनाव अपडेट..हल्द्वानी में यहाँ भाजपा प्रत्याशी को हराकर निर्दलीय ने दर्ज की बड़ी जीत !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी के गौलापार (Goulapar) क्षेत्र में चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट ने भाजपा प्रत्याशी अनीता बेलवाल (Anita Belwal) को बड़े अंतर से चुनाव हरा दिया | उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी जनता और पति अर्जुन बिष्ट के संघर्ष और कड़ी मेहनत को दिया है।

उनका कहना है कि वो गौलापार-चोरगलिया क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करेंगी | निर्दलीय लीला बिष्ट ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल (Former divisional president Mukesh Belwal) की पत्नी अनीता बेलवाल को बड़े अंतर से चुनाव हराकर जीत दर्ज की है। वहीं इस बार पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में अधिकतर महिला प्रत्याशी जीत दर्ज कर रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties