हाथियों के झुंड का पर्यटकों पर हमला देखिए कैसे बचाई अपनी जान ?

रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कोटा रेंज के सितावनी भण्डारपानी रोड पर रात 11:30 बजे हाथियों के झुंड ने रामनगर से भलोंन जा रहे टूरिस्टों की कार पर  हमला कर दिया |

हाथियों के झुंड का पर्यटकों पर हमला देखिए कैसे बचाई अपनी जान ?
JJN News Adverties

रामनगर वनप्रभाग(Ramnagar Forest Division) के अंतर्गत पड़ने वाले कोटा रेंज(Kota range) के सितावनी भण्डारपानी रोड पर रात 11:30 बजे हाथियों(Elephants) के झुंड ने रामनगर से भलोंन जा रहे टूरिस्टों की कार पर हमला कर दिया , इस दौरान बमुश्किल टूरिस्टों ने भागकर अपनी जान बचाई ।

देर रात कॉर्बेट पार्क(Corbett Park) से सटे हुए रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कोटा रेंज के भंडारपानी क्षेत्र के पास दिल्ली(Delhi) से आए और होटल की ओर पाटकोट भलोंन की तरफ़ जा रहे पर्यटकों की कार पर हाथियों के झुंड ने भंडारपानी क्षेत्र पर हमला कर दिया,जिसमे कार में सवार टूरिस्टों ने बमुश्किल कार से बाहर निकलकर जंगल की ओर भागकर जान बचाई। गस्त पर क्षेत्र में घूम रहे रेंज अधिकारी रमेश चंद्र ध्यानी(Range Officer Ramesh Chandra Dhyani) के नेतृत्व में गश्त पर घूम रहे वनकर्मियों(forest workers) ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर बमुश्किल हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा,जिससे एक हादसा होने से टल गया
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties