हल्द्वानी में कई संगठन के कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

हल्द्वानी के बुध पार्क में ऑल इंडिया सेंट्रल council ऑफ़ ट्रेड यूनियन के बैनर तले विभिन्न संगठनों के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिभाग किया।

हल्द्वानी में कई संगठन के कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
JJN News Adverties

हल्द्वानी के बुध पार्क(Buddha Park)में ऑल इंडिया सेंट्रल council ऑफ़ ट्रेड यूनियन(All India Central Council of Trade Unions)के बैनर तले विभिन्न संगठनों के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया साथ ही बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ताओं(ASHA workers)ने भी प्रतिभाग किया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में नेताओं को सामाजिक कार्यकर्ता का दर्जा प्राप्त है जबकि कामगार श्रमिकों को सामाजिक कार्यकर्ता बता कर भी उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है। साथ ही श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन(minimum wage)26,000/- रुपये प्रति माह, 4 श्रम संहिताओं को निरस्त करने और आशा,आंगनबाड़ी (Anganwadi)भोजनमाता(food mother)समेत सभी स्कीम वर्कर्स को नियमित वेतन और कर्मचारी का दर्जा देने जैसी मांगे उठाई गई । वहीं वक्ताओं ने मोदी सरकार से भारत के संविधान(Constitution)में निहित लोकतंत्र(Democracy), फेड्रलिज़म, धर्मनिरपेक्षता (secularism) और समाजवाद के मूल सिद्धांतों की रक्षा की भी मांग की ताकि देश के अंदर धार्मिक उन्माद(religious frenzy)जैसी स्थिति न हो।

JJN News Adverties
JJN News Adverties