सड़कों में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच बैठक बिना किसी ठोस नतीजे के समाप्त हो गई
हल्द्वानी में सड़कों में हो रहे अवैध अतिक्रमण(Encroachment) को हटाने को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच बैठक बिना किसी ठोस नतीजे के समाप्त हो गई । इस बारे में दोनों पक्षों के बीच भविष्य में एक बैठक करने को लेकर रजामंदी हुई है । बता दें सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार कर बीते दिनों सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। शहर की सड़को के किनारे अतिक्रमण से जहां यातायात अवरूद्ध हो रहा है, ऐसे में सड़क चौड़ीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नगर निगम प्रशासन(Municipal administration) ने अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। इसके मद्देनजर प्रशासन ने शनिवार को नगर निगम सभागार(Auditorium) में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे(Chief Development Officer Ashok Kumar Pandey) की अध्यक्षता में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान निकालने के लिए बैठक बुलाई थी।
बैठक में व्यापारियों ने अपने सुझाव रखे वहीं इस दौरान हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश(MLA Sumit Hridayesh) समेत कई व्यापारियों ने बैठक का बहिष्कार किया और जमकर नारेबाजी की। बैठक में व्यापारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि विकास के नाम पर विनाश बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सौंदर्यीकरण, चैड़ीकरण और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए व्यापारियों को विश्वास में लेकर प्रशासन को काम करना चाहिए।