जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की शिकायत पर अब आईटीआई धान मिल रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है |
जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा अतिक्रमण की शिकायत पर अब आईटीआई धान मिल रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है |
इस दौरान उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा (Deputy District Magistrate Paritosh Verma) और तहसीलदार सचिन कुमार (Tehsildar Sachin Kumar) ने टीम सहित मौके पर पहुंच कर आज सड़क के दोनों तरफ नपाई करवाते हुए 15 दिन के भीतर अतिक्रमण खुद हटाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत की थी जिस पर आज टीम ने लगभग 20 दुकानों को चिन्हित कर अगले 15 दिनों में खुद अतिक्रमण तोड़ने पर निर्देश दिए हैं ,नहीं तो बलपूर्वक तोड़ने को कहा है।