हल्द्वानी में निकाय चुनाव की आज से प्रक्रिया पूरे राज्य में शुरू हो गई है.कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम के मेयर के पद के लिए आज से तहसील और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नामांकन शुरू हो गए हैं
Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani ) में निकाय चुनाव(civic elections) की आज से प्रक्रिया पूरे राज्य में शुरू हो गई है. कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम के मेयर के पद के लिए आज से तहसील और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नामांकन शुरू हो गए हैं । 30 दिसंबर तक प्रत्याशी सिटी तहसील और मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर अपना नामांकन करेंगे , साथ ही नगर निगम क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि आज से मेयर पद के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं । 30 दिसंबर तक नामांकन होंगे 31से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों(nomination papers) की जांच की जाएगी , साथ ही 2 जनवरी को नाम वापसी का समय है और, 23 जनवरी को मतदान ....तो वहीं 25 जनवरी को मतगणना होगी। इस दौरान निर्वाचन विभाग ने निर्वाचन संबंधित अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं हल्द्वानी में नगर निगम के 60 वार्ड मे पार्षदों के पद के लिए नामांकन प्रक्रिया भी होगी, उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन(guideline) के हिसाब से ही मेयर और पार्षद नामांकन कर सकेंगे ,पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने को लेकर सुबह से ही प्रत्याशियों में भीड़ देखी जा रही है । महिला और पुरुष प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीद कर अपनी तैयारी कर रहे हैं , इसके अलावा नामांकन पत्र खरीदने वाले दावेदारों का कहना है कि, चुनाव को लेकर काफी उत्साह है । निकाय चुनाव 1 साल बाद लेट से हो रहा है, ऐसे में लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है.