आज 14 फ़रवरी है, औ आज के ही दिन 4 साल पहले यानि 14 फ़रवरी 2019 मे जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन ने भारतीय सैनिकों के एक दल पर हमला कर दिया था
आज 14 फ़रवरी है । आज के ही दिन 4 साल पहले यानि 14 फ़रवरी 2019 मे जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) मे पाकिस्तान (Pakistan) के एक आतंकी संगठन (Terrorist Group) ने भारतीय सैनिकों के एक दल पर हमला कर दिया था । जिसमे करीब 40 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे । बता दे जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के आतंकियों ने पुलवामा जिले में विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ (CRPF) जवानों की बस को निशाना बनाया था। सीआरपीएफ जवानों की बस से टक्कर होते ही उसमें धमाका हुआ और करीब 40 जवान शहीद हुए थे। बता दें कि जवानों को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम स्थित ट्रांसिट कैंप में शाम से पहले पहुंचना था।
वही उसी दिन को याद करते हुए देश भर मे उसके बाद से 14 फ़रवरी को ब्लैक डे के रूप मे मनाना शुरू किया । ऐसे मे आज भी हल्द्वानी के शहीद पार्क (Shaheed Park) मे उन सभी 40 वीर सैनिकों कि याद मे उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बता दे शहीद सैनिकों कि चौथी पुण्य तिथि पर संयुक्त सैन्य संगठन (joint military organization) और यूनियन ऑफ एक्स आर्म्ड फोर्सेस (Union of Ex-Armed Forces) कि तरफ से शहीद पार्क मे सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस मौके पर डिफेन्स अकादमी (Defence Acedemy) के बच्चे भी मौजूद रहे । इसके साथ ही में आज एक समाज श्रेषथ समाज की ओर से भी रामलीला ग्राउन्ड (Ramleela Ground) के एक पार्क में पुलवामा में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई । आपको बता दे कि इस दौरान सभी लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए सभी जवानों को याद करते हुए , पुष्प अर्पित किये , साथ ही इस दिन को ब्लैक day के रूप में बनाने की बात कही , साथ ही उन्होंने कहा कि सेना के जवानों कि वजह से ही हम अपने घरों में सुरक्षित रहते है , और चैन की नींद सो पाते है। इस मौके पर संगठन के कई लोग मौजूद रहे ।