पिछले काफी समय से हमें घरों में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की कबैरिन मिल रही हैं। कभी किसी के घर में तो कभी किसी की दूकान में आग लग रही है और सबकी दिक्कत शार्ट सर्किट ही बताया जा रहा है
उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के चलते एक झोपड़ी (Hut) में भीषण आग (Fire) लग गई। आग लगने से झोपड़ी में रखा सामान व झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस और दमकल विभाग (Fire Department) की टीम ने आग पर काबू पाया जानकारी के अनुसार गौलापार कुँवरपुर के तारानवाड लछमपुर गाँव के रहने वाले प्रताप चंद (Pratap Chand) की झोपड़ी में रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई, जिसमें झोपड़ी समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। तथा एक स्कूटी (Scooty) भी जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस और दमकल विभाग टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने से लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
वैसे तो अभी आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है लेकिन बाकी की जानकारी जांच होने के बाद ही मिलेगी।