हल्द्वानी में कुछ लोगों के साथ काफी बड़ा सकैम हुआ है जहां एक फाइनैन्स कंपनी का संचालक शहर के कई लोगों का लाखों रूपीय लेकर भाग गया
हल्द्वानी में कुछ लोगों के साथ काफी बड़ा सकैम हुआ है जहां एक फाइनैन्स कंपनी का संचालक शहर के कई लोगों का लाखों रूपीय लेकर भाग गया । मामले में पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में दमुवाढूंगा निवासी राजकुमार ने कहा है कि साल 2018 में कलावती कॉलौनी चौराहा, नवाबी रोड, ऐली ग्लोबल माइक्रो फाईनेन्स ऐसोसिएशन नामक कम्पनी का शाखा कार्यालय खुला था। इस कंपनी का क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ और कॉरपोरेट कार्यालय सत्तरा ताल्लुक नव रंगपुरा, अहमदाबाद, गुजरात में है ऐसा बताया गया था। कम्पनी की ओर से एफडी, आरडी और अन्य छोटी बचत योजनाओं का चार्ट जारी किया गया था।
जानकारी के अनुसान शाखा प्रबंधक और क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक ने ही राजकुमार को कंपनी की schemes के बारे में बताया था जिससे वो झांसे में आ गया ।
इस पर उसने कंपनी में कई लोगों के खाते खुलवा दिए और पैसे जमा करवाने शुरू कर दिए। ये जमा धनराशि ग्रहकों को तीन साल बाद ब्याज सहित लौटाई जानी थी। वहीं जुलाई 2021 में तीन साल का समय पूरा होने के बाद जब खुलाए गए खातों की सम्बन्धित पासबुक कम्पनी के कार्यालय में जमा की गई तो शाखा प्रबंधक विनोद सोलंकी ने कुछ दिनों में भुगतान का आश्वासन दिया। लेकिन इसके बाद ग्राहकों को धनराशि का भुगतान नहीं किया गया। इतना ही नहीं बल्कि संचालक कार्यालय बंद कर फरार हो गए। आपको बात दें की इस तरह कंपनी ने कई लोगों से करीब 80 लाख की धोखाधड़ी की है । अब इस मामले में ssp ने मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द कार्यवाई करने के आदेश दिए हैं।