काठगोदाम थाना इलाके में पिस्तौल का खेल दोस्तों को भारी पड़ गया। खेल खेल में दोस्त के हाथ से चली गोली दूसरे दोस्त के मुंह में घुस गई
Latest Haldwani News: हल्द्वानी के पंच चक्की चौराहे पर हुई फायरिंग : काठगोदाम (Kathgodam) थाना इलाके में पिस्तौल (Pistol) का खेल दोस्तों को भारी पड़ गया। खेल खेल में दोस्त के हाथ से चली गोली दूसरे दोस्त के मुंह में घुस गई।। बीते दिन पन चक्की चौराहे (Panch Chakki Intersection) के पास शाम के समय कुछ युवकों ने फायरिंग (Firing) कर दी, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इस फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में भर्ती करवाया गया है।जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है जिसे अब बरेली राम मूर्ति अस्पताल (Bareilly Ram Murti Hospital) को रेफर किया गया है वही पुलिस फरार दोस्तों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक बीटी मंगलवार को पंच चक्की चौराहे के पास कुछ युवक खड़े होकर बातें कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह सभी दोस्त थे। दोस्त आपस मे पिस्टल चेक कर रहे थे। और एक के बाद एक जब लगातार फायर मिस होने लगे तो आरोपी ने पिस्टल अपने हाथ मे ले ली। चार फायर मिस कर चुकी पिस्टल का ट्रिगर दबते ही अचानक पांचवा फायर हो गया और पिस्टल की गोली सामने बैठे युवक के जबड़े में जा लगी। इस घटना मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां गंभीर अवस्था में उसका उपचार चल रहा है वही गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर वहाँ मुआयना किया और वहाँ मौजूद घायल युवक के परिजनों और लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक घायल युवक चंपावत का रहने वाला है और उसका नाम विष्णु अधिकारी (Vishnu Adhikari) है और उसकी बेकरी शॉप है।। बीते दिन वह अपने दोस्तों के साथ चौराहे पर खड़ा था इसी बीच बंदूक चेक करने के दौरान उसे गोली लग गई और वह घायल हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।