हल्द्वानी में खाद्य सुरक्षा विभाग की असुरक्षित मसालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई , जानिए क्या है पूरा मामला

हल्द्वानी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड के डिप्टी कमिश्नर अनुज थपलियाल ने बताया कि हाल ही में विभाग द्वारा मसालों के संदर्भ में एक विशेष अभियान चलाया गया था।

 हल्द्वानी में खाद्य सुरक्षा विभाग की असुरक्षित मसालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई , जानिए क्या है पूरा मामला
JJN News Adverties

हल्द्वानी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (Haldwani Food Safety and Drug Administration) उत्तराखंड के डिप्टी कमिश्नर अनुज थपलियाल (Deputy Commissioner Anuj Thapliyal) ने बताया कि हाल ही में विभाग द्वारा मसालों के संदर्भ में एक विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान मिली रिपोर्टों के आधार पर अब विभाग असुरक्षित और गलत ब्रांडिंग वाले मसालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। थपलियाल ने कहा कि कई मसाले और उत्पाद ऐसे हैं जिनमें भारी धातुओं और कीटनाशकों की मात्रा असुरक्षित स्तर पर पाई गई है। 

बता दें संबंधित जिलों के अधिकारियों द्वारा इन मामलों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ संबंधित अदालतों में मामलों को प्रस्तुत किया जाएगा | साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग की सतर्कता के कारण इन कमियों का पता चला है और जो निर्माता मानक का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कई उत्पाद, जो राज्य और केंद्रीय प्रयोगशालाओं (Central laboratories) द्वारा असुरक्षित पाए गए हैं उन पर भी कार्रवाई की जा रही है। इन मामलों को सिविल कोर्ट में दायर किया जाएगा, जबकि आपराधिक मामलों के लिए CJM कोर्ट (CJM Court) में प्रस्तुत किया जाएगा। जो भी निर्माता दोषी पाए जाएंगे, उनके लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties