उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हल्द्वानी पहुंचे , जहां आज उन्होंने भाजपा के कुमाऊँ संभाग कार्यालय में आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की
उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) आज हल्द्वानी पहुंचे , जहां आज उन्होंने भाजपा के कुमाऊँ संभाग कार्यालय में आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की । इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिशन 2024 (Mission 2024) की तैयारी में जुटने का आवाहन किया ।
साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी निकाय , पंचायत और लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की , उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में राज्य की पाँच सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे , जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी में जुटना होगा , इसीलिए वो कुमाऊँ और गढ़वाल मण्डल के हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे है । उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता के लिए वो क्षेत्र में जाकर पार्टी के लिए काम करेंगे , उन्होंने कहा कि प्रदेश में ज़ीरो टोलरेंस की सरकार चल रही है , सरकार पर भ्रस्टाचार को लेकर लग रहे सभी आरोप बेबुनियाद है , वहीं केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने के लिए हर कार्यकर्ता को काम करना होगा । वहीं इस मौके पर भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।