हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की सभी पांचो लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है।
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत(Trivendra Singh Rawat) ने उत्तराखंड की सभी पांचो लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है। बता दे इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस के लोगों में पूरी तरह से हताशा है। जिसके चलते वो लोग जनता के बीच वोट मांगने नहीं निकले, क्योंकि देश की जनता कांग्रेस से नाराज है, उन्होंने सनातन संस्कृति का अपमान करने का काम किया है। राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस ने कार्यक्रम से किनारा किया था, जिससे देश की जनता नाराज है। वही हरिद्वार लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं का भारी संख्या में वोटिंग करने के सवाल पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा इस बार के चुनाव में मुस्लिम वोट बीजेपी को मिला है। वही उन्होंने कहा कि मुस्लिम मतदाता भी कांग्रेस से नाराज है, क्योंकि कांग्रेस ने उनको सिर्फ राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करने का काम किया है। ऐसे में मुस्लिम मतदाताओं ने हरिद्वार लोकसभा सीट(Haridwar Lok Sabha seat) पर बीजेपी को अच्छा वोट दिया है और परिणाम बीजेपी के पक्ष में आएंगे।