बता दें इस मामले को लेकर सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल ने आज बच्चियों के घर जाकर उनके परिजनों से बातचीत की
हल्द्वानी(Haldwani) शहर के बनभूलपुरा(Banbhulpura) थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चियों को दूसरे समुदाय के नाबालिग लड़के द्वारा अपने साथ ले जाने का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है। आपको बता दें इस मामले में पाँच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं और इसको लेकर हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर आक्रोश भी जता चुके हैं।
बता दें इस मामले को लेकर सितारगंज(Sitarganj) के पूर्व विधायक नारायण पाल (Former Mla Narayan Pal) ने आज बच्चियों के घर जाकर उनके परिजनों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया की जल्द ही बच्चियों की सकुशल वापसी होगी साथ ही उन्होंने आज रात 8:00 बजे फिर बच्चियों के घर आने की बात कही |