कुछ दिन बाद बातों ही बातों में विकास ने महिला पटवारी आकांक्षा मिश्रा से 2 लाख 58 हजार लेकर उसके साथ ठगी कर ली। जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गयी।
बिलासपुर(bilaspur) के सिटी कोतवाली थाना के जूना से ठगी(fraud) का मामला सामने आ रहा है। जहाँ की रहने वाली महिला पटवारी(female patwari) के साथ ढाई लाख रुपए की ठगी हो गई है। दरअसल उन्होंने नेहरू नगर(nehru nagar) में बने अपने मकान को किराए पर देने के लिए olx में विज्ञापन जारी किया था,जिसमे विकास पटेल(vikas patel) के नाम के युवक ने मकान को किराए पर लेने के लिए इच्छा जताते हुए महिला पटवारी से संपर्क किया। जिसके बाद विकास ने खुद को फौजी बताया और सकरी के बटालियन में काम करने की बात भी कही,जिसे सुन कर महिला पटवारी ने उस पर भरोशा जताया।
जिसके बाद महिला पटवारी और उसके बीच मकान किराए पर देने की बात तय हो गई। वहीं विकास ने महिला के मोबाइल नंबर पर इस्तेमाल फोन पे(phone pe) पर एक रुपए डाला और जल्द ही आगे की तय रकम देने की बात हुई। लेकिन कुछ दिन बाद बातों ही बातों में विकास ने महिला पटवारी आकांक्षा मिश्रा(akanksha mishra) से 2 लाख 58 हजार लेकर उसके साथ ठगी कर ली। जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस(police) को दी गयी। फिलहाल मामले में विकास के खिलाफ धारा 420(section 420) के तहत जुर्म दर्ज कर दिया गया है।