हल्द्वानी में गणेश चतुर्दशी के मौके पर जगह-जगह भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं |
हल्द्वानी (Haldwani) में गणेश चतुर्दशी (Ganesh Chaturdashi) के मौके पर जगह-जगह भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं |
मंगलपड़ाव (Mangal Padav) में प्राचीन शिव मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित गणेश चतुर्दशी महोत्सव (Ganesh Chaturdashi Mahotsav) की शुरूआत भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के साथ हो गई है | इस दौरान गणेश चतुर्दशी को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाते हुए लोगों ने मूर्ति स्थापना में बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया और बताया कि आगामी दिनों में रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे इसके पश्चात मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम होगा।