Haldwani Police has got a big success. After getting the DM's permission on Saturday, a named report has been registered against all four under the Gangster Act
हल्द्वानी (Haldwani) पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है | दूसरे राज्यों से नौकरी का झांसा देकर युवतियों से हल्द्वानी में देह व्यापार (Prostitution) कराने वाली दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की करते हुए उन्हे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था |
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कोतवाल उमेश कुमार मलिक (Kotwal Umesh Kumar Malik) ने बताया कि तीन हफ्ते पहले हीरानगर चौकी (Hiranagar Chowki) क्षेत्र के कलावती कॉलोनी स्थित एक मकान में देह व्यापार चलते हुए पकड़ा था। मौके से पुलिस ने पश्चिम बंगाल के सोनाखाली स्थित 24 परगना की रहने वाली तान्या शेख ,शरीफा बेगम, सकलेन शेख और फैजल खान को गिरफ्तार किया था। शनिवार को डीएम (DM) की अनुमति मिलने के बाद चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।