हल्द्वानी में शादी करना अब नहीं होगा आसान जानिए क्या है इसके पीछे का कारण

शादियों का सीजन ऑन हो चुका है। ऐसे में आपके घर शादी हो या ना हो आपको सड़क पर नाचते हुए बाराती जरूर दिख जाएंगे।

हल्द्वानी में शादी करना अब नहीं होगा आसान  जानिए क्या है इसके पीछे का कारण
JJN News Adverties

Haldwani News:- शादियों का सीजन(wedding season) ऑन हो चुका है। ऐसे में आपके घर शादी हो या ना हो आपको सड़क पर नाचते हुए बाराती जरूर दिख जाएंगे। यह बाराती नाचने में इतने मदमस्त होते हैं कि इन्हें खबर ही नहीं होती कि इनके कारण कितने लोग जाम की समस्या झेल रहे हैं। लेकिन हल्द्वानी में प्रशासन ने आम लोगों को शादी वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सात पॉइंट्स की गाइडलाइन जारी की है। जिसका दूल्हे और दुल्हन पक्ष वालों को सात फेरे लेते समय खास ध्यान देना होगा।
इस गाइडलाइन(guideline) में खास बात यह है कि अब दूल्हा बैंक्वेट हॉल या किसी भी मैरिज हॉल के गेट पर रिबन नहीं काट सकेगा। यहीं नहीं रिबन काटने के दौरान होने वाली जीजा-साली की मजाक भी नहीं हो सकेगी।  प्रशासन ने साफ कर दिया है कि दूल्हा अब मैरिज हॉल(Marriage Hall) के गेट पर रिबन नहीं काटेगा। बल्कि अंदर किसी जगह पर ऐसा किया जा सकता है।
दरअसल एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई(City Magistrate AP Bajpai),समेत  CO सिटी नितिन लोहनी(CO City Nitin Lohani) ने बैंकेट हॉल, टेंट हाउस, डीजे और बैंड वालों के साथ एक बैठक की। और इनको  सात पॉइंट्स पर  ध्यान देने की  बात कही, जिसमे  साउंड ट्रॉली पर पूर्ण रुप से रोक लगाई जाए। किसी भी प्रकार से रोड पर ट्रैफिक जाम न किया जाए। शादी समारोह में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था(parking arrangement) स्वयं बैंकेट स्वामी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। रोड पर किसी भी प्रकार से वाहन खड़ा नहीं किया जायेगा। सभी बैंकेट हाल स्वामी उनके यहां होने वाले शादी समारोह की तिथिवार सूचना नज़दीकी थाने को देंगें। रात 10 बजे के बाद डीजे पूर्ण रूप से बन्द रहेगा। साथ ही अन्य म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट जिनका डेसीबल 70 से ऊपर का है वो भी प्रतिबन्धित होगा । बैंकट हॉल टेन्ट/ टेन्ट व्यवसायी लाईटिंग के साथ- साथ सीसीटीवी कैमरे बैंकट हॉल / बरातघर के अन्दर और बाहर पर्याप्त मात्रा में लगाएंगे । शादी समारोह के दौरान एंट्री गेट पर रिबन काटने के रिवाज होता है। जिसमें उस समय काफी भीड़ एकत्रित होती है। सभी को अवगत कराया गया कि ये आयोजन एकदम रोड पर न किया जाए। कम से कम रोड से 20-30 मीटर अंदर हो । ताकि रोड पर किसी भी प्रकार का जाम न लगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties