शहर के एक होटल में आज भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में आयोजित ज्वेलर्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत ज्वेलरी प्रतिष्ठानों के स्वामी और उनके प्रतिनिधियों को हॉलमार्क के नए नियमों की जानकारी दी गई ।
HALDWANI NEWS; शहर के एक होटल में आज भारतीय मानक ब्यूरो(Indian Standards Bureau) के तत्वावधान में आयोजित ज्वेलर्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत ज्वेलरी प्रतिष्ठानों के स्वामी और उनके प्रतिनिधियों को हॉलमार्क के नए नियमों की जानकारी दी गई । बता दे इस दौरान पुराने नियमों मे हुए बदलाव के बारे मे भी जानकारी दी गई। तो वही इस संबंध मे भारतीय मानक ब्यूरो BIS के राज्य प्रभारी सौरभ तिवारी ने बताया कि सेमिनार(seminar) का उद्देश्य ज्वेलर्स को ज्वेलरी से जुड़ी सही जानकारी देना है साथ ही हॉलमार्क के नियमों के प्रति उन्हें जागरूक भी किया जाना है। क्योंकि वर्तमान समय में किसी भी व्यापार को लेकर उससे संबंधित नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है जिसके लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों(awareness programs) के सेमिनार का आयोजन किया जाता है। बहरहाल आज इस मौके पर हल्द्वानी और आसपास के स्थानों से जुड़े ज्वेलर्स(Jewelers) संग उनके प्रतिनिधियों ने इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया।