लोकसभा सामान्य निर्वाचन ड्यूटी में तैनात सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में तीन दिनों के भीतर जीपीएस लगाए जाएंगे निर्वाचन विभाग ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान कराए जाने को लेकर निर्देश दिए हैं
Haldwani Loksabha Chunav:- लोकसभा सामान्य निर्वाचन(lok sabha general election) ड्यूटी में तैनात सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट(Zonal Magistrate) की गाड़ियों में तीन दिनों के भीतर जीपीएस लगाए जाएंगे निर्वाचन विभाग ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान कराए जाने को लेकर यह निर्देश दिए हैं निर्वाचन नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा(Nodal Officer Vishal Mishra) ने बताया कि निर्वाचन में जहां एक और कार्मिकों को प्रशिक्षण(Training) दिया जा रहा है तो वहीं मतदान ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों के द्वारा पोस्ट वॉलेट(post wallet) के जरिए अपना वोट भी दिया जा रहा है साथ ही निर्वाचन में लगी सभी अधिकारियों की गाड़ियों में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस(gps tracking device) लगाई जा रही है जिस की गाड़ियों की लोकेशन का पता चल सके इसके अलावा 8 अप्रैल से दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर की उम्र के मतदाताओं का पोस्ट वॉलेट के जरिए वोट डाला जाएगा।