हल्द्वानी में श्री गणेश महोत्सव की भव्य तैयारियां, जानिए कब होगी शुरुआत और क्या रहेगा खास 

हल्द्वानी में श्री गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।वैश्य महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के तहत 7 सितम्बर से 13 सितम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी

हल्द्वानी में श्री गणेश महोत्सव की भव्य तैयारियां, जानिए कब होगी शुरुआत और क्या रहेगा खास 
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में श्री गणेश महोत्सव (Shri Ganesh Mahotsav) को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं। वैश्य महासभा (Vaishya Mahasabha) द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के तहत 7 सितम्बर से 13 सितम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

इस महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है। वैश्य महासभा के अध्यक्ष रामबाबू जायसवाल ने महोत्सव  के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस साल के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रेरणादायक गतिविधियाँ भी होंगी, जिनमें पर्यावरण संरक्षण को प्रमुखता दी गई है। उन्होंने कहा इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करना है। महामंत्री तनुज गुप्ता (General Secretary Tanuj Gupta) ने बताया कि कार्यक्रमों को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी बनी रहे |कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल मुन्ना ने जानकारी दी कि 12 सितम्बर को वृंदावन की प्रसिद्ध भजन गायक जोड़ी पारस-माघवी लाडला की भजन संध्या आयोजित की जाएगी। महोत्सव के तहत ‘रन फॉर गणेशा’, ‘दही हांडी फोड़ो’, और चित्रकला प्रतियोगिता जैसी कई आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties