भगवान गणेश जी के आरती के साथ ही भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है।
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में गणेश महोत्सव(Ganesh Mahotsav) की जगह-जगह धूम देखने को मिल रही है . ऐसे में प्राचीन शिव मंदिर कमेटी(Shiv Mandir Committee) द्वारा मंगल पड़ाव में गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है तो वही पटेल चौक पर महाराष्ट्र की तर्ज पर गणेश महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है, इस गणेश चतुर्दशी के मौके पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन हो रहे हैं, और भगवान गणेश जी के आरती के साथ ही भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है।
खासकर स्कूली छात्र-छात्राओं में गणेश महोत्सव को लेकर बेहद उत्साह है विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। वहीं गणेश चतुर्दशी के मौके पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए हजारों लोग कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि भगवान गणेश को याद करने का पूरे साल भर में सबसे अच्छा अवसर है जब भगवान गणेश की वंदना के साथ ही उनकी आरती में लोग पूजा अर्चना का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।