हल्द्वानी निवासी दूल्हा समीर उपाध्याय बीते दिन बारात लेकर रानीखेत के शिव मंदिर बारातघर पहुंचा
Latest Haldwani News : सात फेरों के बाद हुई दूल्हे की मौत : हल्द्वानी निवासी दूल्हा समीर उपाध्याय बीते दिन बारात लेकर रानीखेत के शिव मंदिर बारातघर पहुंचा। दुल्हन पक्ष के लोगों ने जोरों-शोरों से बरातियों का स्वागत किया। जिसके बाद विवाह की सभी रस्में एक-एक कर के पूरी की गयीं। पूरा परिवार खुशी से झूम रहा था। इसी बीच दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे भी हुए। सात फेरे होने के बाद घराती और बरातियों ने जमकर खुशियां मनाई। लेकिन इसी बीच अचानक दूल्हा अचेत होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में दूल्हे को स्थानीय हास्पिटल ले जाया गया। लेकिन दूल्हे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफ़र किया गया लेकिन रास्ते में ही दूल्हे ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। दूल्हा समीर उपाध्याय हल्द्वानी के मैट्रिक्स हास्पिटल में कार्यरत था। दूल्हे की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।