हल्द्वानी-तिकोनिया के पास कॉलोनी में दिखा गुलदार, लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ बंद!

हल्द्वानी के रिहायशी इलाकों में गुलदार की दस्तक फिर से शुरू हो गई है। इस बार गुलदार शहर के बीचों-बीच तिकोनिया के गुरु तेग बहादुर गली में घर की छत पर बैठा हुआ दिखाई दिया,

हल्द्वानी-तिकोनिया के पास कॉलोनी में दिखा गुलदार, लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ बंद!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी (Haldwani) के रिहायशी इलाकों में गुलदार की दस्तक (Henchman's knock) फिर से शुरू हो गई है। जहाँ बीते कुछ दिनों पहले काठगोदाम के निर्मला स्कूल (Nirmala School) के पास से गुलदार ने एक छोटे बच्चे को अपना निवाला बना लिया था। जिसके बाद से शहर के लोगो में भय का माहौल बना हुआ था। लेकिन एक बार फिर से शहर के बीचो बीच गुलदार देखने से लोगों में हड़कंप मच गया है। जी हाँ इस बार गुलदार शहर के बीचों-बीच तिकोनिया के गुरु तेग बहादुर गली (Guru Teg Bahadur Gali) में घर की छत पर बैठा हुआ दिखाई दिया, आपको बता दे स्थान लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी, लेकिन तब तक गुलदार कलावती कॉलोनी (Kalavati Colony) की तरफ निकल गया। वहीं गुलदार के शहर के बीचो-बीच दिखे जाने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है और अब लोगों का शाम के बाद घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है, और ऐसे में लोगो के अंदर डर का माहौल है कि कब जाने गुलदार का हमला हो जाए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties