हल्द्वानी शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कोच की करतूत से गुरु शिष्य का रिश्ता कलंकित हो गया | आपको बता दें आरोप है कि स्कूल में पड़ने वाली 10वीं की छात्रा लापता हो गई
Haldwani News:- हल्द्वानी शहर(Haldwani City) के एक प्रतिष्ठित स्कूल(prestigious school) में कोच की करतूत से गुरु शिष्य का रिश्ता कलंकित हो गया | आपको बता दें आरोप है कि स्कूल में पड़ने वाली 10वीं की छात्रा लापता हो गई और उसे कोई और नहीं बल्कि स्कूल का कोच भगा कर ले गया। जानकारी के मुताबिक लड़की को आखिरी बार स्कूल के फुटबॉल कोच(Football coach) के साथ देखा गया था। परिजनों ने कोच पर अपहरण(Abduction) करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है |
बता दें पुलिस को दी तहरीर में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय भतीजी उसके साथ ही रहकर पढ़ाई करती है। वो शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं की छात्रा है। बीती 3 जुलाई को वो स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन लौट कर वापस घर नहीं आई। छुट्टी का समय गुजरने के बाद जब परिजन तलाश करते हुए स्कूल पहुंचे तो स्टाफ ने बताया कि छात्रा स्कूल पहुंची ही नहीं। बता दें लापता छात्रा की एक सहेली ने पूछताछ में बताया कि उसे आखिरी बार स्कूल के फुटबॉल कोच के साथ देखा गया था। आरोप है कि कोच ही उसे अपने साथ ले गया है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। वहीँ इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कोतवाली के SSI महेंद्र प्रसाद टम्टा(SSI Mahendra Prasad Tamta) ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।