नैनीताल जनपद में अपने एक दिवसीय दौरे पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया गया ।
Haldwani :- नैनीताल(Nainital) जनपद में अपने एक दिवसीय दौरे पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) हल्द्वानी पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया गया ।हल्द्वानी(Haldwani) पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई ज़मीनों को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। मीडिया से मुख़ातिब होते हुए प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्दी प्रदेश में सशक्त भू कानून(strong land law) लागू करने वाली है और वर्तमान में भी सरकार द्वारा बाहरी व्यक्तियों द्वारा खरीदी गई जमीनों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि संज्ञान में यह भी आया है कि जिन परियोजनाओं के लिए बाहरी लोगों द्वारा उत्तराखंड में भूमि की क्रय की गई थी। कई जगह पर उन योजनाओं का गलत मद में इस्तेमाल हो रहा है ऐसे में उनके द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं.”कि ऐसी सभी ज़मीनें जो नियम संगत नहीं है और नियम कानून का उल्लंघन कर गलत इस्तेमाल हो रहा है उन जमीनों को राज्य सरकार में निहित किया जाए।इसके अलावा जल्द ही सरकार पूरे प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू करेगी.”