हल्द्वानी -: कॉपी किताबें महंगे दामों में बेचने का मामला, अब प्रशासन हुआ गंभीर

हल्द्वानी में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होते ही निजी विद्यालयों की मनमानी के कारनामे सामने आने लगे हैं और अब प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दिए मामले की जांच के निर्देश।

हल्द्वानी -: कॉपी किताबें महंगे दामों में बेचने का मामला, अब प्रशासन हुआ गंभीर
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी में नए शिक्षण सत्र (New teaching session) की शुरुआत होते ही प्राइवेट बुक सेलरो (Private book seller) और निजी विद्यालयों (Private schools) की मनमानी के कारनामे सामने आने लगे हैं लगातार प्राइवेट बुक सेलरो द्वारा मनमानी किताबों को महंगे दामों पर बेचने की शिकायत और अव्यवस्थाओं के चलते प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई (City Magistrate AP Vajpayee) ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के चलते शिक्षा विभाग और प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने सभी बुक सैलररो के यहां निरीक्षण किया है इसके अलावा कल एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें सभी निजी स्कूलों और शिक्षा विभाग (education Department) के अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties