हल्द्वानी..जल संस्थान का करोड़ों डकार गए 22 सरकारी विभाग

हल्द्वानी में सरकारी विभागों के आम आदमी पर छोटे-छोटे बकायों पर भी नोटिस और आरसी की कार्रवाई कर राजस्व की वसूली की जाती है

 हल्द्वानी..जल संस्थान का करोड़ों डकार गए 22 सरकारी विभाग
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में सरकारी विभागों के आम आदमी पर छोटे-छोटे बकायों पर भी नोटिस और आरसी (RC) की कार्रवाई कर राजस्व की वसूली की जाती है लेकिन दूसरों को कानून और नियमों का पाठ पढ़ने वाला सरकारी विभाग सरकारी विभाग का ही करोड़ों रुपए दबा कर बैठा है | मामला हल्द्वानी शहर का है | जहां 22 सरकारी विभाग जल संस्थान (Water Institute) के पीने के पानी का 8.47 करोड़ का बिल जमा नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब जल संस्थान नोटिस और मुनादी करवाने की कार्रवाई कर रहा है |

बकायादारों में पहले नंबर पर वन विभाग है जहां 3.51 करोड़ का बकाया है इसके अलावा सिंचाई विभाग को सबसे अधिक 1.84 करोड़ और नगर निगम हल्द्वानी पर 1.03 करोड़ की राशि अदा करनी है | लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) पर 63 लाख, चिकित्सा विभाग पर करीब 24 लाख, पुलिस विभाग पर करीब 19 लाख, के अलावा रेलवे, दूरसंचार विभाग, पशुपालन विभाग, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, सहित 22 विभागों पर 8.47 रुपए  बकाया है | इसके अतिरिक्त एक करोड़ से अधिक की देनदारी घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर भी है

JJN News Adverties
JJN News Adverties