हल्द्वानी यहाँ दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नैनीताल पुलिस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है | मल्ला काठगोदाम चौकी में तैनात ASI धाम सिंह बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

 हल्द्वानी यहाँ दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
JJN News Adverties

नैनीताल पुलिस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है | मल्ला काठगोदाम चौकी में तैनात ASI धाम सिंह बिष्ट (ASI Dham Singh Bisht) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव आवासीय भवन के कमरे से बरामद हुआ। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकला और पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद परिजनों को सौंप दिया। 

इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विमल मिश्रा (Police Station Chief Vimal Mishra) ने बताया कि मूलरूप से अल्मोड़ा के अस्गोली और हाल में मुखानी निवासी ASI धाम सिंह बिष्ट साल 1999 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। धाम सिंह मल्ला काठगोदाम चौकी में बतौर ASI तैनात थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार शाम ड्यूटी करने के बाद वो चौकी के अंदर बने आवासीय भवन में आराम करने चले गए और रात तक बाहर नहीं आए। साथी कर्मियों ने आवाज दी लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इस पर दरवाजा तोड़कर देखा तो धाम सिंह अंदर बेसुध पड़े थे। अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें फिलहाल विसरा को सुरक्षित रखकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा 

JJN News Adverties
JJN News Adverties