हल्द्वानी के गौलापार–नवीन मंडी बरेली रोड लिंक मार्ग पर शनि बाज़ार के पास तेज रफ्तार कार और बुलेट बाइक की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई।
हल्द्वानी के गौलापार–नवीन मंडी बरेली रोड लिंक मार्ग (Gaulapar-Naveen Mandi Bareilly Road Link Road) पर शनि बाज़ार के पास तेज रफ्तार कार और बुलेट बाइक की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में बाइक सवार एक परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली बनभूलपुरा पुलिस (Banbhulpura Police) मौके पर पहुंची हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी |
घटना के बारे में जानकारी देते हुए बाइक चालक इशरत अली ने बताया कि वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक से जा रहा था, तभी शनि बाजार के पास कार चालक ने गलत दिशा से आकर उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में इशरत अली, उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया जहां पत्नी और बेटी को भर्ती किया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।