हल्द्वानी..घर में घुसा दूसरे समुदाय का युवक, महिला से की बदतमीजी और फिर ?

हल्द्वानी की आवास विकास संजय कॉलोनी स्थित एक घर में लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा निवासी साकिफ हुसैन कल रात चोरी के इरादे से शराब पीकर घुस गया

हल्द्वानी..घर में घुसा दूसरे समुदाय का युवक,  महिला से की बदतमीजी और फिर ?
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) की आवास विकास कॉलोनी (Avas Vikas Colony) स्थित एक घर में लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा निवासी साकिफ हुसैन कल रात चोरी के इरादे से शराब पीकर घुस गया। इतना ही नहीं आरोपी ने घर की अधेड़ महिला से बत्तमीजी तो की ही साथ ही मारपीट और गाली गलौच भी शुरू कर दी। इस दौरान महिला द्वारा हल्ला करने पर घर के अन्य सदस्य और कॉलोनी के लोगों ने उसको पकड़कर जमकर पिटा और फिर पुलिस (Police) के हवाले कर दिया। 

                                     लेकिन बड़ा सवाल तो ये है कि शहर की पुरानी, प्रतिष्ठित और घनी आबादी वाली कॉलोनी में आखिर ये शख्स घुसा कैसे, क्या पुलिस की देर रात मुख्य मार्ग और कॉलोनियों में होने वाली पेट्रोलिंग सिर्फ अब वाहनों की चेकिंग और चालान काटने तक ही सीमित रह गई है। फिलहाल कॉलोनी के लोगों द्वारा मामले को लेकर भोटिया पड़ाव चौकी (Bhotia Padav Chowki) में लिखित नामजद तहरीर (Complaint) दर्ज करवाई गई है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties