Haldwani News: कल हल्द्वानी(haldwani) के गौला पार में स्कूटी से अपने घर जा रहे एक होटल के मैनेजर को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत(death) हो गई।
Haldwani News: कल देर रात हल्द्वानी(haldwani) के गौला पार(golapar) में स्कूटी से अपने घर जा रहे एक होटल के मैनेजर को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी (road accident)। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत(death) हो गई। ये हादसा गौला पार के प्रतापपुर के पास का है।
हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) की जानकारी के अनुसार वो व्यक्ति गौलापार के किशनपुर का निवासी था जिसका नाम दीपक महतोलिया था। इस हादसे की खबर मिलने के बाद से ही दीपक के परिजनों में शोक का माहौल बना हुआ है।
काम से घर आए रहे दीपक की स्कूटी को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद उसे सड़क पर पड़ा देख आस-पास के लोगों ने फ़ौरन दीपक के परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद दीपक का छोटा भाई वहा पंहुचा और अपने भाई को फ़ौरन हल्द्वानी के बेस अस्पताल(base hospital haldwani) ले गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बेस अस्पताल(base hospital) के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम(postmortem) के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टेम होने के बाद अब उस व्यक्ति के शव को परिजनों को सौंपी दिया गया है।