हल्द्वानी में आज सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखण्ड की ओर से सिडकुल सितारगंज के सहायक लेखाकार को 9 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
हल्द्वानी(Haldwani) में आज सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखण्ड(Vigilance Foundation Uttarakhand) की ओर से सिडकुल (Sidcul) सितारगंज के सहायक लेखाकार(Assistant writer) को 9 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बता दे, शिकायतकर्ता की ओर से सिडकुल में 2 प्लॉट के लिए आवेदन किया गया था, जिसका आवंटन होने और पूरा भुगतान करने के बाद रजिस्ट्री की NOC(NOC of registry) उपलब्ध कराने के एवज में R.M सिडकुल, सितारगंज के कार्यालय में तैनात हल्द्वानी शहर के रहने वाले अकाउन्टेन्ट(Accountant) उमेश कुमार ने रिश्वत(Bribe) की मांग की थी।
वही शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की ओर से गोपनीय जाँच किए जाने पर पहली नजर में सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, जिसके बाद टीम की ओर से नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आज R.M. सिडकुल सितारगंज के लेखाकार उमेश कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया और अचानक हुई इस गिरफ्तारी के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया।