हल्द्वानी..कमिशनर की छापेमारी के बाद कार्रवाई, तहसीलदार का तबादला..कानूनगो निलंबित !!

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में कमिश्नरद्वारा किए गए निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं सामने आई। इस पर डीएम ने कठोर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार समेत कई कार्मिकों के खिलाफ कदम उठाए हैं

हल्द्वानी..कमिशनर की छापेमारी के बाद कार्रवाई, तहसीलदार का तबादला..कानूनगो निलंबित !!
JJN News Adverties

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) द्वारा किए गए निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएं सामने आई। इस पर डीएम वंदना सिंह ने कठोर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार समेत कई कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाए हैं | निरीक्षण में मिली खामियों के आधार पर तहसीलदार हल्द्वानी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है और उनका तबादला कर उन्हें धारी भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि उनके सेवा अभिलेख में ये प्रविष्टि अंकित की जाएगी। 

हल्द्वानी में कार्यरत सर्वे कानूनगो अशरफ अली (Kanungo Ashraf Ali) को पद से हटाकर ऊधम सिंह नगर वापस भेजा गया है। डीएम ने उनके निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को भेज दी है | इसके अलावा रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट को भी तत्काल प्रभाव से हल्द्वानी से स्थानांतरित कर नैनीताल भेजा गया है। एडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी की ओर से जारी आदेश के अनुसार लालकुआं के तहसीलदार कुलदीप पांडे (Tehsildar Kuldeep Pandey) को हल्द्वानी, हल्द्वानी की तहसीलदार मनीषा बिष्ट (Tehsildar Manisha Bisht) को धारी और धारी की तहसीलदार पूजा शर्मा को लालकुआं भेजा गया है |
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties