कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा 2 दिन पूर्व बनभूलपुरा में छापेमारी करने के बाद नकली दस्तावेज बनाने के खुलासा होने पर अब प्रशासन जागा है।
कुमाऊं कमिश्नर (Kumaon Commissioner) दीपक रावत द्वारा 2 दिन पूर्व बनभूलपुरा (Banbhulpura) में छापेमारी करने के बाद नकली दस्तावेज (fake documents) बनाने के खुलासा होने पर अब प्रशासन (Administration) जागा है। जिलाधिकारी ने पिछले 5 साल में संबंधित सीएससी सेंटर से बने सभी दस्तावेजों की जांच (Test) के निर्देश दिए हैं।
जिले के सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में सीएससी सेंटर (CSC Center) के भी जांच के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी का कहना है कि अगर सरकारी दस्तावेजों को खुर्द बुद्ध करते हुए कहीं भी प्रमाण पत्र बनाने का मामला आया तो न सिर्फ सीएससी सेंटर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा बल्कि जिस अधिकारी की आख्या पर प्रमाण पत्र जारी होंगे उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी और सीएससी सेंटर को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।