दर्जनों घर जलमग्न हो गए है तो वहीं लोगों का राशन और सामान भी खराब हो गया है ऐसे में जिला प्रशासन अब नुकसान का आकलन कर तत्काल सहायता राशि वितरित करने में जुट गया है
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में हुए जलभराव(Water logging) की वजह से काफी नुकसान हुआ है। दर्जनों घर जलमग्न हो गए है तो वहीं लोगों का राशन और सामान भी खराब हो गया है ऐसे में जिला प्रशासन अब नुकसान का आकलन कर तत्काल सहायता राशि वितरित करने में जुट गया है उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा(Deputy Collector Paritosh Verma) ने बताया कि सभी क्षेत्र में पटवारी नुकसान का आकलन कर रहे है बरसात से लोगों को हुए नुकसान का मुआवज दिया जा रहा है। हल्द्वानी और लालकुआं(Haldwani and Lalkuan) क्षेत्र मे अब तक 100 से अधिक लोगों को आपदा मद से मुआवजा वितरित किया गया है, शेष सभी लोगों को आज और काल में मुआवजा(compensation) वितरित किया जाएगा।