कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठ गया है। अल्ट्रासाउंड केंद्रों की बड़ी लापरवाही सामने आई है |
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों (Ultrasound Centers) की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल उठ गया है। अल्ट्रासाउंड केंद्रों की बड़ी लापरवाही सामने आई है | शुक्रवार को जिलाधिकारी (DM) और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर दो प्रमुख अल्ट्रासाउंड केंद्रो का औचक निरीक्षण किया गया |
हीरा नगर स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच के दौरान टीम को कई अनियमितताएं मिलीं। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि रेडियोलॉजिस्ट (Radiologist) की अनुपस्थिति में 26 मरीजों के अल्ट्रासाउंड की पर्चियां काटी गई। यानी बिना डॉक्टर के ही अल्ट्रासाउंड किए जा रहे थे, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। ANC रजिस्टर और फॉर्म पर रेडियोलॉजिस्ट के हस्ताक्षर नहीं मिले। इतना ही नहीं जब अधिकारियों ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज मांगी गई तो स्टाफ ने बताया कि कैमरा खराब है। इन लापरवाहियों पर निरीक्षण टीम ने प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर ही अल्ट्रासाउंड कक्ष सील कर दिया और कक्ष की चाबी कब्जे में ले ली | साथ ही केंद्र से तीन दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। निरीक्षण टीम में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान (City Magistrate Gopal Chauhan), ACMO डॉ. स्वेता भंडारी, ललित ढोंडियाल और जगदीश चंद्र शामिल थे |