हल्द्वानी गौला नदी में वैकल्पिक मार्ग हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है |इसके अलावा गौला पुल से पैदल आवागमन के लिए भी प्रशासन ने रास्ता शुरू कर दिया है।
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी गौला नदी में वैकल्पिक मार्ग हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है |इसके अलावा गौला पुल से पैदल आवागमन के लिए भी प्रशासन ने रास्ता शुरू कर दिया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उपजिला अधिकारी परितोष वर्मा(SDM Paritosh Verma) ने बताया कि गौलापार और चोरगलिया के लोगों को वैकल्पिक मार्ग से काफी राहत मिलेगी और जल्द ही इसे बड़े वाहनों के लिए भी खोला जाएगा |