प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ग्रामीण इकाई मुखानी - कुसुमखेड़ा के व्यापारियों द्वारा बीते दिन महापंचायत आयोजित की |
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (Provincial Industry Trade Delegation) ग्रामीण इकाई मुखानी - कुसुमखेड़ा के व्यापारियों द्वारा बीते दिन महापंचायत आयोजित की| इस दौरान व्यापारियों ने कहा की नगर निगम (Municipal council) के लिए साल 2018 में जो सरकार ने वादा कर नोटिफिकेशन जारी किया था, कि 10 साल तक नये जुड़े वार्डो से कोई कर नहीं लिया जाएगा सरकार को उस वादे को लागू करना चाहिए |
व्यापारियों ने कहा कि साल 2028 से व्यापारी खुद टैक्स जमा करने को तैयार है लेकिन उससे पहले उन पर टैक्स नही लगाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय व्यापारी अपने को छला महसूस कर रहा है | महापंचायत (Mahapanchayat) में वक्ताओं ने कहा कि अभी तक नगर निगम के नये जुड़े वार्डो में पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, सार्वजनिक शौचालय ,पेयजल, ड्रेनेज सिस्टम कुछ भी नहीं है तो व्यापारी टेक्स क्यों भरें ?