हल्द्वानी..धंसी गौला पुल की एप्रोच रोड, निरीक्षण के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया बयान !!

हल्द्वानी में भारी बारिश ने एक बार फिर गौला पुल की एप्रोच रोड की पोल खोल दी | शनिवार रात तेज बारिश के बाद पुल की ओर जाने वाली एप्रोच रोड का एक हिस्सा फिर से धंस गया, जो पूर्व में भी धंसा था

हल्द्वानी..धंसी गौला पुल की एप्रोच रोड, निरीक्षण के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया बयान !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी में भारी बारिश ने एक बार फिर गौला पुल (Gaula Bridge) की एप्रोच रोड की पोल खोल दी | शनिवार रात हुई तेज बारिश के बाद गौला पुल की ओर जाने वाली एप्रोच रोड (Approach Road) का एक हिस्सा फिर से धंस गया, जो पूर्व में भी इसी तरह धंसा था। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से NHAI के माध्यम से मरम्मत का काम किया जा रहा है लेकिन अब इस मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान (City Magistrate Gopal Chauhan) मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि एनएचएआई के जेई के मुताबिक बारिश के चलते एप्रोच रोड के नीचे डाली गई मिट्टी बह गई, जिससे सड़क का ये हिस्सा फिर से कमजोर हो गया। प्रसाशन की ओर से दोबारा मिट्टी भरने और कंक्रीट की लेयर से मरम्मत का काम किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पुल को कोई सीधा खतरा नहीं है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। सड़क की मरम्मत के नाम पर हो रहे भारी खर्च और बार-बार हो रही इसी प्रकार की क्षति ने निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। बीते दिनों जिलाधिकारी वंदना सिंह (District Magistrate Vandana Singh) ने भी गौला पुल निर्माण का निरीक्षण कर इसे जल्द और मानकों के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए थे |

JJN News Adverties
JJN News Adverties